वाराणसी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, 58.53 मीटर पर पहुंचा जलस्तर
कई दिनों तक स्थिर रहने के बाद बुधवार को गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिली। हालांकि, जलस्तर में 10 मिलीमीटर प्रति घंटा की मामूली वृद्धि हो रही है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 58.53 मीटर है। गंगा अभी खतरे के बिंदु से लगभग 11 मीटर नीचे है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।
Jul 10, 2024, 12:32 IST
वाराणसी। कई दिनों तक स्थिर रहने के बाद बुधवार को गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिली। हालांकि, जलस्तर में 10 मिलीमीटर प्रति घंटा की मामूली वृद्धि हो रही है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 58.53 मीटर है। गंगा अभी खतरे के बिंदु से लगभग 11 मीटर नीचे है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।
वाराणसी में गंगा का जलस्तर कई दिनों तक स्थिर रहा। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जलस्तर में 10 मिलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वृद्धि हो रही है। गंगा का जलस्तर 58.53 मीटर पर है। वैसे, जिला प्रशासन बाढ़ के खतरे को देखते हुए तैयारियों में जुटा हुआ है।
वाराणसी में गंगा के जलस्तर का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर, खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। केंद्रीय जल आयोग, एनडीआरएफ, जल पुलिस की ओर से गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।