पांचवीं बार बदला गंगा आरती का स्थल, घाट के बजाय छत पर होने लगी मां की आरती
इसी बीच गंगा में बढ़ाव के चलते पांचवी बार दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का स्थान बदला है। गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली विश्व विख्यात गंगा आरती मंगलवार को घाट के बजाय छत पर हुई।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है। अभी सीढ़ियों पर आरती हो रही थी, वहां पर जगह कम पड़ रहा था। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए गंगा आरती का स्थान एक बार फिर से बदला गया है। जहां छत पर आरती होने से पर्यटकों को इकट्ठे होने के लिए पर्याप्त जगह मिल पा रही है।
सुशांत मिश्रा ने लोगों से अपील किया है कि वह संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट रहें। गंगा में बढ़ते पानी को लेकर ज़रा सा भी रिस्क न लें। गंगा में स्नान आदि से बचें। जिससे आप और आप के परिवार दोनों सुरक्षित रहें।