'गदर 2' बनाने वाले अनिल शर्मा बना रहे ‘वनवास’, पिता पुत्र के रिश्ते पर आधारित है फिल्म, बनारस में पूरी हो चुकी है शूटिंग
फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो के जरिए सामने आया है। वीडियो में "अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास" की थीम को आकर्षक विजुअल्स और जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ पेश किया गया है। इसमें "राम राम" गाना भी शामिल है, जो फिल्म के दिव्य वातावरण को और खास बनाता है। मेकर्स का मानना है कि यह गाना दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाला है।
फिल्म 'वनवास' के बारे में बात करते हुए निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, "रामायण और वनवास एक अद्भुत कहानी है, जहां कलयुग में अपने ही अपने अपनों को वनवास देते हैं। यह आज के समाज की एक कालजयी गाथा है।"
जी स्टूडियोज के चीफ बिजनेस ऑफिसर उमेश कुमार बंसल ने कहा, "हम इस महाकाव्य जैसी कहानी का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं। यह फिल्म आधुनिक युग के माता-पिता और बच्चों के रिश्तों को एक नए नजरिये से दिखाएगी। हमें यकीन है कि 'वनवास' दर्शकों को एक अलग और अनोखा सिनेमाई अनुभव देगा।"
अनिल शर्मा, जिन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा', 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'अपने' और 'गदर 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है, अब 'वनवास' के साथ एक और बड़ी फिल्म प्रस्तुत करने जा रहे हैं। फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों के बीच इसकी चर्चा है, और वे इसके बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं। 'वनवास' अनिल शर्मा द्वारा लिखी, निर्मित और निर्देशित की जा रही है, और इसे जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को जी स्टूडियोज वर्ल्डवाइड वितरित करेगा।