G-20 मेहमान देखेंगे भव्य गंगा आरती, दशाश्वमेध घाट पर हुई माकड्रिल, कमिश्नर व डीएम ने देखी तैयारी 

G-20 Summit की बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती देखेंगे। इसके लिए गंगा सेवा निधि की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर शुक्रवार की शाम विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की माक ड्रिल हुई। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। G-20 Summit की बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती देखेंगे। इसके लिए गंगा सेवा निधि की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर शुक्रवार की शाम विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की माक ड्रिल हुई। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 


काशी में इस बार G-20 की मंत्री स्तर की मीटिंग होगी। सदस्य देशों से आने वाले विदेशी मेहमान काशी भ्रमण करेंगे। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का अवलोकन करेंगे। इसके मद्देनजर गंगा सेवा निधि व प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। विदेशी मेहमानों के आगमन के दौरान दशाश्वमेध घाट पर वैसे ही भव्य आरती होगी, जैसे विशेष पर्वों व आयोजन के दौरान की जाती है। माक ड्रिल में गंगा आरती, अतिथियों के बैठने आदि व्यवस्थाओं का रिहर्सल किया गया। 


सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास की बात है कि G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। विदेशी डेलिगेशन का काशी आगमन हो रहा है। मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भगवती मां गंगा की आरती में भाग लेंगे। सेवा निधि की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। नौ आरती होगी। 18 देव कन्याएं रहेंगी। दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया जाएगा। इस दौरान सचिव हनुमान यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।