ठंड में महाश्मशान पर बढ़ी चिताएं, मणिकर्णिका पहुंच रहे सामान्य दिनों से अधिक शव
ठंड में मरने वालों की तादाद बढ़ गई है। मणिकर्णिका घाट पर सामान्य दिनों की अपेक्षा इस समय चिताओं की संख्या बढ़ गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस समय सामान्य दिनों की तुलना में 15-20 शव अधिक आ रहे हैं। रात में कड़ाके की ठंड की वजह से लोग दिन में शवों को जलाने पर प्राथमिकता दे रहे हैं। घाट पर कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या है। वहीं लकड़ी आदि की कोई कमी नहीं है। ऐसे में शवों को जलाने में कोई समस्या नहीं है।
वाराणसी। ठंड में मरने वालों की तादाद बढ़ गई है। मणिकर्णिका घाट पर सामान्य दिनों की अपेक्षा इस समय चिताओं की संख्या बढ़ गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस समय सामान्य दिनों की तुलना में 15-20 शव अधिक आ रहे हैं। रात में कड़ाके की ठंड की वजह से लोग दिन में शवों को जलाने पर प्राथमिकता दे रहे हैं। घाट पर कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या है। वहीं लकड़ी आदि की कोई कमी नहीं है। ऐसे में शवों को जलाने में कोई समस्या नहीं है।
मणिकर्णिका निवासी माता प्रसाद चौधरी ने कहा कि ठंड में शवों की संख्या थोड़ी बढ़ गई है। पहले 60-70 शव आते थे लेकिन इस समय यह संख्या बढ़कर 90-100 पहुंच गई है। ठंड की वजह से मरने वालों की संख्या थोड़ी बढ़ी है। इसी वजह से शवों की संख्या भी बढ़ गई है। बताया कि श्मशान पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं लकड़ी आदि का पर्याप्त प्रबंध है। ऐसे में दिक्कत अथवा इमरजेंसी की कोई बात नहीं।
सालिक चौधरी ने कहा कि ठंड बहुत बढ़ गई है। ऐसे में मणिकर्णिका महाश्मशान पर लोग दिन में ही शव जलाने का प्रयास कर रहे हैं। खासतौर से देहात इलाके से आने वाले लोग दिन में शव लेकर आ रहे हैं। ठंड के कारण मौतें बढ़ी हैं। इसलिए अधिक शव आ रहे हैं।