फल विक्रेता सुसाइड कांड: मृतक के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सरकार से 50 लाख मुआवजा व एक सरकारी नौकरी की मांग

 
-    कहा – यूपी में जंगलराज कायम

-    पुलिस खो रही मानवता
-    जिसने जीवनभर की पुलिस की सेवा, उसके ही बेटे की पुलिसिया उत्पीड़न से मौत

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत नगवां क्षेत्र में पुलिस व युवती के थप्पड़ से आहत सब्जी विक्रेता ने गंगा में कूद कर जान दे दिया था। इस मामले में मृतक युवक के परिजनों ने बुधवार की रात थाने के बाहर शव रखकर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जिस पर एक्शन लेते हुए लंका थाने में कार्यरत एक एसआई और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया था। 

अब पीड़ित परिवार के घर गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। उन्होंने मृतक विशाल  सोनकर के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया व मृतक युवक को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ कांग्रेस व सपा के नेता भी मौजूद रहे। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है। उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और जंगलराज इस तरह से व्याप्त हो चुका है कि पुलिस प्रशासन भी अब मानवता खोते नजर आ रहे हैं l जिस पिता ने पुलिस का जीवन भर सेवा किया वही पुलिस के निहत्थे पुलिसकर्मियों ने शारदा प्रसाद सोनकर के पुत्र मृतक विशाल सोनकर को उत्पीड़ित कर पिटाई की। अजय राय ने मृतक के परिजनों को पचास लाख का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी व पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। 

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सपा नेत्री पूजा यादव, चंचल शर्मा, सत्यप्रकाश सोनकर, ओमप्रकाश ओझा, अरुण सोनी, वकील अंसारी, रोहित दुबे, धीरज सोनकर, सुनील राय, सदानंद तिवारी, आशीष गुप्ता, घनश्याम सिंह, सचिन यादव, राजू यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।