सावन का चौथा सोमवार: दोपहर 3 बजे तक 2 लाख से अधिक भक्तों ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ परिसर
वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। दोपहर 3 बजे तक 2 लाख 143 भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के बाहर भक्तों व कांवड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है।
सुबह मंगला आरती से बाबा का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। इस बीच भक्त लाइन में लगकर बाबा का दर्शन करते रहे। बोल बम व हर हर महादेव के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।
सावन सोमवार को देवाधिदेव महादेव का दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए भक्त रविवार रात से ही भक्त पहुंचने लगे। पूर्वांचल समेत अन्य स्थानों से पहुंचे शिव भक्त और कांवड़ियों ने रात से ही लाइन लगानी शुरू कर दी। भोर तक हजारों की तादाद में भक्त कतारबद्ध हो गए। भोर में मंदिर के कपाट खुलते ही हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ दर्शन का क्रम शुरू हो गया। भीड़ को देखते हुए झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है। स्पर्श दर्शन और वीआईपी प्रोटोकाल, पास आदि को निरस्त कर दिया गया है।
भक्तों की बढती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। देर रात शयन आरती तक बाबा के दर्शन और जलाभिषेक का क्रम जारी रहेगा। सोमवार के दिन लाखों भक्तों के बाबा दरबार में पहुंचने की उम्मीद है। पिछले तीन सावन सोमवार के दिन 3 लाख से अधिक भक्त बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे।