श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी का निधन, मणिकर्णिका पर होगा अंतिम संस्कार

 
वाराणसी। लंबे समय से बीमार चल रहे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी का निधन हो गया। उनके मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी ने बुधवार को रविन्द्रपुरी स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका न्यूरो का ईलाज चल रहा था। 

पूर्व महंत का पार्थिव शव अस्पताल से टेढ़ीनीम स्थित उनके आवास पर लाया जा रहा है। मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।