एक दिवसीय दौरे पर कल वाराणसी आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी आएंगे। यहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अखिलेश यादव गुरुवार को 11 बजकर 45 मिनट पर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो० विशम्भर नाथ मिश्र के भदैनी स्थित आवास पर जाएंगे। यहां वह उनकी स्वर्गीय माता को श्रद्धांजलि प्रकट करेंगे।
इसके बाद वह सुन्दरपुर स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में चंदौली जनपद की पूर्व विधायक पूनम सोनकर के पुत्र की शादी में शामिल होंगे। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री सीधा राजातालाब क्षेत्र में यूपी सरकार में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल के पुत्र के विवाहोपरांत आशीर्वाद गोष्ठी में शामिल होंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से ही बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह सीधा लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।