कल सौंपा पत्रक, आज चलाया हस्ताक्षर अभियान: पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी को मिले ‘भारत रत्न’, छात्रों ने बुलंद की आवाज
वाराणसी। काशी से पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर जी को भारत रत्न देने की मांग उठी है। जिसे लेकर शनिवार को छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में जननायक कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी, पी० वी० नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न (सर्वोच्च नागरिक सम्मान) देने का ऐलान किया गया। छात्रों ने कहा कि यह अत्यंत बहुत ही सराहनीय है। परंतु सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। हम सभी पूर्वाचल समेत देश के लोगों को उन्होंने एक उम्मीद दी।
छात्र नेता अभिषेक सिंह कहा कि चन्द्रशेखर जी भारतीय राजनीति के आदर्श तथा युवाओं के प्रेरणा श्रोत हैं। वहीं सत्यबीर सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के लाल चन्द्रशेखर जी को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। इस दौरान अभय, अरुण, इष्टदेव पांडेय, सत्यम पांडे, प्रियांशु, प्रत्युष, शिवांश समेत काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। बता दें कि इससे पहले छात्रों ने शुक्रवार को पीएम के संसदीय कार्यालय पहुंचकर पत्रक भी सौंपा था।