गैंगस्टर मामले में वाराणसी कोर्ट में पेश हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, 22 वर्ष पुराना है मामला
वाराणसी। गैंगस्टर एक्ट के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह शुक्रवार को एडीजे नवम की अदालत में उपस्थित हुए। इस मामले में पिछले तिथि पर गवाही हुई थी। बचाव पक्ष की ओर से जिरह हुई। जिरह जारी करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तिथि नियत की गई है ।
प्रकरण के मुताबिक, 22 वर्ष पूर्व नदेसर क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के बाद कैंट थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में सुनवाई चल रही है। जिसमें धनंजय सिंह गवाह है। पिछले तिथि पर गवाह ने बयान दर्ज कराया। कुछ जिरह भी हुई थी।
4 अक्टूबर 2002 को धनंजय सफारी गाड़ी से एक मरीज को देखकर जौनपुर लौट रहे थे। तभी रास्ते में नदेसर स्थित टकसाल सिनेमा हॉल के पास शाम 6 बजे उस पर जानलेवा हमला किया गया । इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी। इस मामले में सुनवाई चल रही है।