पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी को अंतिम विदाई: आवास पहुंचा शव, श्रद्धांजलि देने उमड़ने लगे भाजपा नेता, शाम को मणिकर्णिका पर होगा अंतिम संस्कार
Nov 26, 2024, 15:13 IST
वाराणसी। शहर दक्षिणी विधानसभा से सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीजेपी के मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', वर्तमान दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी समेत भाजपा के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शाम 4:00 बजे उनके आवास पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जायेगी। इसके बाद शाम 5:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना होगी। इस यात्रा में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है।
स्वर्गीय श्यामदेव राय चौधरी के निधन से पूरे भाजपा खेमे में शोक की लहर है। स्थानीय विधायक, मंत्री और बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है।