विदेशी श्रद्धालु भी अब बाबा विश्वनाथ का करेंगे सुगम दर्शन, शुरू हुई व्यवस्था
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में अब विदेशी श्रद्धालुओं को भी सुगम दर्शन मिलेगा। इसके लिए उन्हें 600 रुपये शुल्क देने होंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से वेबसाइट पर नई व्यवस्था की शुरूआत की गई है।
दरअसल, द्वादश ज्योतिर्लिंग में प्रधान माने जाने वाले काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं। विदेशी श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से विदेशी श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। विदेशी श्रद्धालु 600 रुपये देकर बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए ओरिजिनल पासपोर्स लाना अनिवार्य होगा।
बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में सिर्फ सनातनी हिंदुओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं अन्य बाहर से दर्शन कर सकते है। श्रद्धालु मंदिर के हेल्पडेस्क काउंटर से अपना टिकट बुक करा सकते हैं। जल्द ही टिकट की इस व्यवस्था को आनलाइन कर दिया जाएगा। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं में अमेरिका नंबर एक पर है।