प्रदेश में पहली बार एक मुस्त समाधान योजना लागू, बिजली बकायदारों से योगी के मंत्री ने किया लाभ लेने की अपील
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शुक्रवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से वार्ता के दौरान जानकारी दी कि प्रदेश की बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए एक मुस्त समाधान योजना लागू की गई है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें उपभोक्ताओं के ऊपर जो बकाया है और उसे पर जो ब्याज लगा है, उसको माफ करने के साथ ही इस बकायों को 12 मासिक किस्तों में अदा करने की भी सुविधा प्रदान की जा रही है इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जो बिजली के मुकदमे उपभोक्ताओं के ऊपर हैं। उसके समाधान के लिए भी इसमें रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है, और बकाया जमा करके या इसको किस्तों में जमा करके मुकदमे के साथ-साथ बिजली विभाग के बकाया से भी मुक्ति मिल सकती है।
ऐसा प्रदेश में पहली बार हुआ है लिहाजा उपभोक्ताओं को चाहिए कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रदेश के राजस्व में वृद्धि करें। वही प्रदेश में लागू हुए इस योजना का नारा भी "जल्दी आए, ज्यादा लाभ पाए" दिया गया है।पत्रकार वार्ता में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक भी उपस्थित रहे।