वाराणसी से रात में भी दिल्ली के लिए फ्लाइट, अहमदाबाद के लिए इस दिन शुरू होगी विमान सेवा
वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए अब रात में भी फ्लाइट मिलेगी। रात 9.50 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दिल्ली जाएगी। वहीं अहमदाबाद के लिए 16 फरवरी से एक और विमान सेवा शुरू हो रही है। कनेक्टिविटी बढ़ने से यात्रियों को राहत होगी।
वाराणसी से अहमदाबाद के बीच अकासा एयर 16 फरवरी से नई विमान सेवा शुरू करने जा रही है। इस रूट पर बुकिंग तेजी से हो रही है। अकासा की पहली फ्लाइट सुबह 10:45 बजे वाराणसी से रवाना होगी और दोपहर 12:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसके अलावा, दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे के बाद भी उड़ानें उपलब्ध होंगी। अकासा एयर के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह के अनुसार, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की गई है। लंबे समय से इस रूट पर सुबह की फ्लाइट की मांग की जा रही थी, जिससे अब यात्रियों को राहत मिलेगी।
वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी दिल्ली के लिए नॉनस्टॉप सेवा शुरू की है। यह फ्लाइट रात 9:50 बजे रवाना होकर 11:25 बजे दिल्ली पहुंच जाती है, जिससे यह स्पाइस जेट की रात 11:20 बजे की उड़ान की तुलना में अधिक सुविधाजनक विकल्प बन गई है। स्पाइस जेट की फ्लाइट रात 1 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचती है, जिससे यात्रियों का समय बचाने के लिए एआईएक्स की फ्लाइट को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में वाराणसी-दिल्ली हवाई किराया औसतन 12 से 13 हजार रुपये है। महाकुंभ के कारण उड़ानों पर दबाव बढ़ गया है, जिससे टिकट की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। रविवार को वाराणसी-अहमदाबाद का किराया 24 हजार रुपये था, जबकि शनिवार को यह 25 हजार तक पहुंच गया। वहीं, अहमदाबाद से वाराणसी आने का किराया 23 हजार रुपये है।