काशी से महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए अगले महीने शुरू होगी उड़ान सेवा, जानिए कितना होगा किराया

 
वाराणसी। काशी विश्वनाथ से महाकाल की नगरी उज्जैन को जोड़ने की तैयारी तेजी से चल रही है। बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उज्जैन महाकाल की नगरी के लिए जल्द ही उड़ान सेवा प्रारम्भ होने जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, हवाई अड्डे से संचालित होने वाली इंडिगो एयरलाइंस इस हवाई रूट पर 31 मार्च से अपनी सीधी उड़ान सेवा प्रारम्भ करने जा रही है। इस हवाई सेवा के प्रारम्भ हो जाने से काशी विश्वनाथ की नगरी और उज्जैन महाकाल की नगरी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। 

एयरलाइंस के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इंडिगो का विमान संख्या 6ई 7536 इंदौर हवाई अड्डे से सुबह 8:25 बजे उड़ान भरकर सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगा। वाराणसी से इंडिगो 6ई 7538 रात्रि 8:05 बजे उड़ान भरकर 10:40 बजे रात्रि इंदौर अहिल्याबाई होल्कर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। एयरलाइंस के द्वारा उक्त हवाई रुट के लिए टिकट की बुकिंग भी प्रारम्भ कर दी गयी है। 

वाराणसी से इंदौर के विमान का किराया लगभग छह हजार है। सेवा शुरू होने पर यह किराया कम या ज्यादा हो सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, इस रूट पर उड़ान सेवा समर शेड्यूल को देखते हुए प्रारम्भ की जा रही है। इस हवाई रुट पर यात्रियों की संख्या बढ़ी, तो विमान सेवाओं को भी बढ़ाया जा सकता है।