काशी से अयोध्या की दूरी होगी कम, रामनगरी के लिए जल्द शुरू हो सकती है विमान सेवा
कई विमान कम्पनियों द्वारा इस हवाई रूट पर विमान संचालन को लेकर सर्वे का कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है। सम्भावना जताई जा रही है कि नए वर्ष जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में इस हवाई रूट पर विमान सेवा को प्रारम्भ कर दिया जाएगा। अयोध्या में नवनिर्मित हवाई अड्डे पर हवाई यातायात को नियंत्रण व सफल संचालन को लेकर वाराणसी से प्रशिक्षित एटीसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल का एक दल अनावरण के पहले ही पहुंच गया है। यह दल अयोध्या हवाई अड्डे पर विमानों के सफल संचालन के कार्यभार की निगरानी कर रहा है। अयोध्या हवाई अड्डे से सफल विमान संचालन में वाराणसी एटीसी अहम भूमिका निभा रहा है।
जानकारी के अनुसार, अयोध्या हवाई अड्डे से सर्व प्रथम अहमदाबाद, मुम्बई और दिल्ली के लिए इंडिगो एयर लाइंस का विमान उड़ान भरेगा। इसके बाद जनवरी अंतिम सप्ताह से वाराणसी को भी इस रूट से जोड़ने की संभावना जताई जा रही है।
इस संबंध में निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि इस नए हवाई रूट पर विमान सेवा शुरू करने के लिए कई विमानन कम्पनियां प्रयास रत हैं। नए वर्ष में काशी से अयोध्या के बीच विमान सेवा प्रारम्भ होने की संभावना जताई जा रही है।