मानसून की पहली तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, रविंद्रपुरी में जलभराव से लोग बेहाल 

 

वाराणसी। काशी में हुई बरसात ने नगर निगम की तैयारियों की पूरी पोल खोल कर रख दी है। एक दिन की तेज बारिश ने शहर के विभिन्न इलाकों को जलमग्न कर दिया। सड़कों पर पानी भर गया, घरों और दुकानों में पानी घुस गया जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश थमे 12 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद कई इलाकों में पानी जमा है, जिससे नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ऐसी ही स्थिति भेलूपुर थाना अंतर्गत रवींद्रपुरी स्थित लेन नंबर 10 में देखने को मिली, जहां पूरा मार्ग अब भी बरसात के पानी से लबालब भरा है। इस मार्ग पर नगर निगम द्वारा निर्मित शौचालय और उमाशंकर मंदिर के अलावा कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय (ESI Dispensary) भी स्थित है, जहां मरीज रोजाना स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचते हैं। लेकिन जलजमाव के कारण यहां का रास्ता दलदल में तब्दील हो चुका है। कीचड़युक्त गंदे पानी से होकर लोगों को आना-जाना पड़ रहा है, जिससे संक्रमण फैलने की भी आशंका बनी हुई है।

स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में इसको लेकर खासा आक्रोश है। लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से सीवर और जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। बातचीत में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार और डॉ. रमेश दत्त पांडे ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि “काशी देश के प्रधानमंत्री और सांसद का संसदीय क्षेत्र है, फिर भी हालात बद से बदतर हैं।”

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से मांग की है कि जल निकासी की व्यवस्था तत्काल की जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि नागरिकों को रोजाना होने वाली इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।