आजमगढ़ से लखनऊ के लिए शुरू होगी पहली फ्लाइट: पीएम वर्चुअली करेंगे लोकार्पण, वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक ने लिया तैयारियों का जायजा 

 

वाराणसी/आज़मगढ़। आजमगढ़ के मदुरै एयरपोर्ट से विमानों का संचालन दो मार्च से शुरू हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी दो मार्च को आजमगढ़ समेत श्रावस्ती और चित्रकूट एयरपोर्ट का वर्चुएली लोकार्पण कर सकते है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। 

वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने मंगलवार को टीम के साथ आजमगढ़ एयरपोर्ट के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। विदित हो कि दिसंबर में आजमगढ़ एयरपोर्ट को डीजीसीए की अनुमति (लाइसेंस) मिल गई थी। जिसका लंबे समय से इंतजार था। लाइसेंस मिलने के बाद आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के तहत विमानो का संचालन करने वाली एयरलाइंस फ़्लाई बिग पहली उड़ान आजमगढ़ लखनऊ के बीच करेगी। एयर लाइंस ने भी तैयारी पूर्ण कर ली है। 

प्रदेश के रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत आजमगढ़ के मंदुरी में हवाईपट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया गया है। इस एयरपोर्ट के संचालन की प्रक्रिया लाइसेंस न मिलने से अधर में लटकी हुई थी। इस एयरपोर्ट की निगरानी वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के जिम्मे होगी। यहां से सबसे पहली उड़ान लखनऊ के लिए शुरू होगी। लखनऊ की पहली फ्लाइट शुरू हुई तो और विमानन कंपनियां आगे आएंगी। हवाई सेवाओं का विस्तार होगा। इसका सीधा फायदा आजमगढ़ सहित आसपास के जिले के लोगों को मिलेगा। 

यूपी पुलिस पर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी

आजमगढ़ एयरपोर्ट के सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के जिम्मे होगी। बता दें कि एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की होती है। लेकिन आजमगढ़ एयरपोर्ट की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले होगी। एक दो दिन में वहां पुलिस की तैनाती भी हो जाएगी। 

वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि आजमगढ़ एयरपोर्ट से दो मार्च से उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारी पूरी कर ली है। तकनीकी टीम भी वहां पहुंच चुकी है। कुछ और अधिकारी यहां से एक दो दिन में आजमगढ़ भेजे जाएंगे। आजमगढ़ एयरपोर्ट निदेशक के रूप में मुकेश यादव की नियुक्ति के साथ अन्य तकनीकी स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है।