बुलानाला पर तीन मंजिला गेस्ट हाउस में शॉट सर्किट से लगी आग, दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

 

 

वाराणसी। कोतवाली थाना अंतर्गत बुलानाला इलाके में बुधवार को तीन मंजिला एक गेस्ट हाउस में अचानक से आग लग गयी। जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल इसमें किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। 

आग लगने की सूचना पर मौके पर एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी, थाना प्रभारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गेस्ट हाउस रोड पर होने के कारण दमकल को आग बुझाने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। 

गेस्ट हाउस के मेनेजर अभिषेक वर्मा ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी थी। गेस्ट हाउस में दो लोग रुके हुए थे। दोनों लोग सेफ हैं, अन्य टूरिस्ट काशी विश्वनाथ भ्रमण पर गये हुए थे। किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। आने वाली जो बुकिंग कैंसिल कर दी गयी है। 

एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। आग पर दमकल ने काबू पा लिया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। 


 

देखें वीडियो -

<a href=https://youtube.com/embed/4YgLbPOI_oY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4YgLbPOI_oY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">