रथयात्रा के मल्टीकॉम्प्लेक्स में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची जान

 
वाराणसी। रथयात्रा स्थित स्वास्तिक टावर के तीसरे तल पर स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग रेस्टोरेंट के किचन में लगी थी। आग की सूचना मिलते ही पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। इस बिल्डिंग में कई नामचीन कंपनियों के शोरूम हैं और पीछे के हिस्से में रिहायशी कॉम्प्लेक्स हैं।


आग लगने के बाद ही बिल्डिंग के फायर एक्सटेंशन से आग पर काबू पा लिया और आधे घंटे में स्थिति सामान्य हो गई। आग की सूचना पर मौके पर भेलूपुर फायर ऑफिसर इंद्रजीत वर्मा मौके और पहुंचे और उन्होंने थर्ड फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट के किचन का जायजा लिया और मैनेजर से जानकारी ली। 

स्वास्तिक टावर के मैनेजर ने बताया कि आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस खाने का कुछ सामान बर्बाद हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।