मलदहिया के होटल HHI में लगी आग, तेज आवाज़ के साथ जली एमसीवी व वायरिंग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

 

वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में शुकवार की शाम आग लग गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। होटल के पांचवी मंजिल पर आग के बाद तेज आवाज़ के साथ एमसीवी और वायरिंग भी जल गई। आग के बाद सायरन बजने लगा और पूरे होटल में अफरातफरी मच गई। 

होटल में आग लगने के बाद कमरों और हॉल में धुंआ भर गया। हादसे के दौरान होटल में ठहरे पर्यटक और कर्मचारी भागकर बाहर आ गये। होटल के तीन कमरों में फंसे आठ लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया। फिर ब्रिगेड ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। 

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम ऑन किया, हाइड्रेंट समेत सभी उपकरणों का उपयोग किया। दो कमरों में आग फैल गई थी, उसमें फंसे लोग चीखने चिल्लाने लगे। धुआं के चलते आठ लोगों को बाहर निकाला गया।