काशी रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में लगी आग, मची अफरातफरी

वाराणसी। काशी रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की ऊंची लपटें और घना धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जहां आग लगी थी, उससे कुछ ही दूरी पर पीडब्ल्यूडी का कंपाउंड स्थित है, जहां चारकोल के ड्रम रखे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि चारकोल के ड्रम भी जलकर राख हो गए। हालांकि, पीडब्ल्यूडी की ओर से इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग तेजी से फैल रही थी और दूर से ही काले धुएं का गुबार देखा जा सकता था। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर नियंत्रण पाकर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आदमपुर पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है।