पिंडरा बाजार में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखो रुपए का माल जलकर हुआ खाक

 
वाराणसी। पिंडरा बाजार में शुक्रवार को उस समय अफरा - तफरी का माहौल हो गया, जब सुबह बिजली के शार्ट सर्किट के कारण एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। कपड़े की दुकान होने की वजह से आग ने थोड़े ही समय में विकराल रूप ले लिया। बंद दुकान में आग की लपटों को देख बाजार में अफरा -तफरी का माहौल हो गया। आनन -फानन में स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे आग बुझाने में जुट गए। वही कुछ समय के पश्चात मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की जवानों ने स्थानीय लोगो की मदद से कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। वही आग में लाखों रुपए का रेडिमेट कपड़ा जलकर खाक हो गया।
आग की घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि पिंडरा बाज़ार निवासी और व्यापार मंडल अध्यक्ष पिंटू जायसवाल घर के आगे के हिस्से में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते है। प्रतिदिन की तरफ गुरुवार की रात दुकान बंद किया गया। शुक्रवार की सुबह अचानक दुकान के दूसरे तल से धुआ निकलता देख बाज़ार में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ऊपरी हिस्से में फैलने लगी थी। स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दिया।
आग बुझाने के लिए स्थानीय बाजार के लोगों ने अपनी समरसेबल चालू कर दी और फायर ब्रिगेड की जवानों के साथ दुकान में चारों तरफ से पानी की बौछार किया और आग पर काबू पाया। आग को काबू करने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, क्षेत्रीय पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंची थी। दुकान मालिक पिंटू जायसवाल ने बताया कि आग में लाखों रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया है।