वाराणसी में दो जगहों पर लगी आग, धू-धूकर जल गया टीवी गोदाम, लाखों की संपत्ति खाक 

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, दोनों ही हादसों में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया जा सका, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
 

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, दोनों ही हादसों में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया जा सका, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित जौन राय चौधरी के मकान में रात लगभग 9 बजे अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट था। कुछ ही मिनटों में आग ने घर में रखे फर्नीचर, कपड़े और अन्य कीमती सामान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।

वहीं, दूसरी घटना बड़ादेव मैदान के पास स्थित एक टीवी गोदाम में देर रात करीब 11 बजे की है। अचानक धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा गोदाम लपटों में घिर गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई। हादसे में गोदाम में रखे दर्जनों टीवी सेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए।