फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा ने टिक-टॉक से की थी कॅरियर की शुरुआत, मौत पर सवाल

 

वाराणसी। आकांक्षा दुबे ने अपने कॅरियर की शुरुआत सोशल प्लेटफॉर्म टिक-टॉक से की थी। टिक-टॉक पर आकांक्षा के टैलेंट को लोगों ने काफी पसंद किया और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त होती गई। उसके बाद में अकांक्षा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने और फिल्मों में काम किया, जो लोगों को खूब पसंद आया। आकांक्षा ने वीरों के वीर और कसम पैदा करने वाले की दो फिल्मों में काम किया था। ‘नालायक नही, लायक हूं मैं‘ फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी पहुंची आकांक्षा ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। 

उसने भोजपुरी सिनेमा, संगीत और फिल्मों में भी काम किया था। उत्तर प्रदेश के अलावा उनकी पूरे देश में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। आकांक्षा इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती थी। ऐसी अभिनेत्री का होटल के कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगाने पर कई सवाल उठने लगे हैं। डांस और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की कथित खुदकुशी की बात आसानी से उसके प्रशंसकों के गले के नीचे नही उतर रही है। सबके जेहन में एक ही सवाल की आखिर वह बात क्या थी जिसके कारण उसने मौत को गले लगा लिया ? बिना आग के धुआं नही निकलता। इसलिए कहीं आकांक्षा की मौत का कारण उस पार्टी से तो नही जुड़ा है। फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि आकांक्षा कहां और किसकी पार्टी में गई थी। उस पार्टी में क्या हुआ था। ऐसा क्या हुआ कि उसने लौटने के बाद फांसी पर लटक गई। 

मुम्बई की रहनेवाली और फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रही अभिनेत्री का इतनी आसानी से जिंदगी से हारना लोगों को खल गया है। रविवार की सुबह से चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटीइमली में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की पूर्व रात्रि यानि शनिवार की रात करीब दो बजे वह बाहर कहीं पार्टी से लौटी थी। ऐसा होटल के कर्मचारी और पुलिस बता रही है। आशंका है कि रात की पार्टी में ऐसा जरूर कुछ हुआ कि जिसने उसे खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस के लिए यह जानना जरूरी है कि उस पार्टी में कौन-कौन लोग थे और उनसे आकांक्षा के कैसे सम्बंध थे। वर्ना अपने कॅरियर के लिए सघर्ष कर रही अभिनेत्री अचानक एक झटके में अपनी जिंदगी खत्म कैसे कर सकती है? आकांक्षा की मौत से जुड़े कई पहलू हैं जिस पर जांच हो रही है। पुलिस इन सारे सवालों का जवाब पाने के लिए आकांक्षा के परिजनों व करीबियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि कमरा अंदर से बंद था लेकिन उसकी लाश दुपट्टे के सहारे बेड पर बैठे अवस्था में मिली है। यह जांच का विषय है।