अस्सी नाले के पास झोपड़ी में लगी भीषण आग, दूर तक नजर आई आग की लपटें, बाल-बाल बचे लोग
Updated: Mar 27, 2024, 16:00 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी नाले के पास एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सड़क पर आग देखने वालों की भीड़ लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर से ही नजर आ रहीं थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग पहले कूड़े में लगी। जिसने धीरे-धीरे रौद्र रूप धारण कर लिया। वहीं झोपडी में दो गैस सिलिंडर भी रखे जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है।
स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी थी।