पिता बुनकर, मां आशा कार्यकर्ती, बेटे ने हाईस्कूल में 95.83% पाकर हासिल किया दूसरा रैंक, डॉक्टर बन समाजसेवा करने की जताई इच्छा
Apr 20, 2024, 20:05 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित शिवचरण स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र आदित्य वर्धन ने हाई स्कूल में 95.83% अंक पाकर जिले के टॉपटेन में दूसरे स्थान प्राप्त कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परिणाम के जिला टॉपटेन में मिर्जामुराद स्थित शिवचरण स्मारक इंटरमीडिएट कालेज मेहदीगंज का छात्र आदित्य वर्धन जिले में दूसरा स्थान हासिल कर परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ाया।
आदित्य के दूसरे पोजीशन पर आने पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। आदित्य वर्धन के पिता आनन्द कुमार मेंहदीगंज (मड़ई) के रहने वाले हैं और साड़ी बुनाई का काम करते हैं। वहीं मां नीतू देवी आशा कार्यकर्ती हैं।
आदित्य वर्धन के दादा रामदास व दादी चम्पा ने खुशियों का इजहार करते हुए कहा कि मेरा नाती मूर्तिकार भी है। इधर आदित्य वर्धन ने कहा कि इंटरमीडिएट बायलॉजी बिषय से पढ़ नीट की तैयारी कर डॉक्टर बन समाज का सेवा करूंगा।