पीएम मोदी के किसान सम्मेलन में शामिल होने आए किसानों ने शेयर किया अपना अनुभव
रिपोर्ट - सूरज गुप्ता/ओमकार नाथ
वाराणसी। पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार काशी पहुंचे। यहां उन्होंने किसान सम्मेलन में देश के किसानों को 17वीं किसान सम्मान निधि की राशि जारी की। इसके साथ ही किसानों के उत्पादन में वृद्धि व किसानों के सहयोग के लिए 34 हजार कृषि सखियों को प्रमाण पत्र दिए। जिसे पाकर कृषि सखियां अत्यंत उत्साहित नजर आईं। वहीं पीएम के हाथों सम्मान निधि पाकर किसान भी हर्षोत्साहित नजर आए।
- कछवां गांव से आए विनोद कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों सम्मान निधि पाकर काफी अच्छा लगा। पीएम ने किसानों के बारे में सोचा। इससे ग्रामवासियों समेत पूरे देश में हर्ष का माहौल है।
- सुसवाही से आये धर्मेन्द्र पटेल ने कहा कि सरकार जय जवान जय किसान के तर्ज पर किसानों का सम्मान कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के खातों में जो तीन बार में पैसे जाते हैं, उससे किसान काफी खुश हैं।
- नागेपुर से आई पच्चो देवी ने कहा कि मोदी जी द्वारा खाता में पैसा डालने की घोषणा से वह अत्यंत प्रसन्न हैं। इससे किसानों समेत पूरे देश का भला होगा।