प्रेमिका से शादी करने के लिए बना फर्जी टीटी, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से हुआ गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक फर्जी टीटी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान आदर्श जायसवाल (25 वर्ष), निवासी ग्राम पटेहरा, थाना अरौला, जिला रीवा, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए फर्जी टीटी बनकर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहा था। 
 

वाराणसी। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक फर्जी टीटी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान आदर्श जायसवाल (25 वर्ष), निवासी ग्राम पटेहरा, थाना अरौला, जिला रीवा, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए फर्जी टीटी बनकर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहा था। 

मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रजौल नागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रावेंद्र कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल इसरार अहमद अंसारी, धर्मबीर कुमार गौड़, आरपीएफ के एएसआई राकेश सिंह और सीआईबी लखनऊ के हेड कांस्टेबल फुलचंद्र यादव ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के एफओबी सीढ़ी के पास से अभियुक्त को पकड़ा। जामा तलाशी में उसके पास से एक सैमसंग मोबाइल, नॉर्दर्न रेलवे का तत्काल फॉर्म और 570 रुपये नकद बरामद हुए।

पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि अभियुक्त एक ही पीएनआर नंबर का उपयोग कर फर्जी टिकट बनाता था। बरामदगी के आधार पर थाना जीआरपी कैंट में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया। बरामद सामान की कुल कीमत 60,570 रुपये आंकी गई है।