वाराणसी में नकली कफ सिरप गोदाम पर पड़ा छापा, 60 लाख रुपए कीमत की 30 हजार बोतलें बरामद, दो हिरासत में

वाराणसी। कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप के अवैध कारोबार पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई लगातार जारी है। एडीसीपी काशी एवं एलआईयू प्रभारी शरवण टी. ने बताया कि मंगलवार को थाना रामनगर क्षेत्र में बड़ी छापेमारी की गई, जिसमें अवैध रूप से संचालित एक गोदाम से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया।
 

वाराणसी। कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप के अवैध कारोबार पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई लगातार जारी है। एडीसीपी काशी एवं एलआईयू प्रभारी शरवण टी. ने बताया कि मंगलवार को थाना रामनगर क्षेत्र में बड़ी छापेमारी की गई, जिसमें अवैध रूप से संचालित एक गोदाम से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया।

30 हजार बोतल बरामद, कीमत लगभग 60 लाख रुपये
छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 30,000 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह माल हिमाचल प्रदेश से लाया गया था और वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था।

टोटो चार्जिंग स्टैंड की आड़ में चल रहा था अवैध गोदाम
पुलिस जांच में सामने आया कि कारोबारी मनोज कुमार यादव की जमीन पर टोटो चार्जिंग स्टैंड के नाम पर एक गुप्त अवैध गोदाम संचालित किया जा रहा था। यही गोदाम प्रतिबंधित सिरप के बड़े भंडारण और वितरण का केंद्र था।

पूरा बैच और सप्लाई चेन की पड़ताल जारी
एडीसीपी श्रवण टी. ने बताया कि बरामद सिरप के बैच नंबर और पूरे सप्लाई नेटवर्क की जांच की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल सभी लोगों तक पुलिस पहुंच सके। मनोज यादव का नाम शुभम जायसवाल का करीबी होने के कारण भी जांच एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लिया है।

रोहनिया केस से लिंक मिला
19 नवंबर को रोहनिया से दो करोड़ रुपये मूल्य का कोडिन सिरप बरामद किया गया था, जिसमें आजाद जायसवाल को पकड़ा गया था। आजाद की गाड़ी रामनगर के इसी गोदाम से बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों केस एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, और एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की संभावना है।

दो लोग हिरासत में, पूछताछ जारी
छापेमारी के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान इस पूरे रैकेट में शामिल कई और नाम सामने आ सकते हैं।

नशे के विरुद्ध अभियान होगा और तेज
एडीसीपी काशी ने स्पष्ट कहा कि नशे से जुड़े अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे और भी सख्त होगी। शहर में प्रतिबंधित कफ सिरप, ड्रग्स और नकली मेडिसिन सप्लाई करने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।