Facebook और Instagram डाउन, अचानक लॉगआउट हुए करोड़ों यूजर्स
मशहूर सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook और Instagram के सर्वर में मंगलवार शाम आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण दुनियाभर के यूजर्स अपने अकाउंट से अचानक से लॉगआउट हो गये हैं। इसके बाद दोनों सोशल मीडिया वेबसाइट के यूजर्स में खलबली मच गई है। एक्स (पहले ट्विटर) पर भी #Instagramdown (इंस्टाग्राम डाउन), #Facebookdown (फेसबुक डाउन), #MarkZuckerberg (मार्क जुकरबर्ग) #Meta (मेटा) हैशटैग सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहे हैं।
हालांकि अबतक तकनीकी दिक्कतों के कारणों के बारे में फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि ये समस्या विश्व के कई देशों में एक साथ उत्पन्न हुई है। हालांकि ये गड़बड़ी मेटा के ही मशहूर मैसेजिंग ऐप 'वाट्सएप' के साथ नहीं हुई है।
इससे पहले कई बार वाट्सऐप के साथ छोटी मोटी दिक्कतें देखने को मिली थीं, मगर पहली बार फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ ऐसी दिक्कत देखने को मिली है।