विदेश मंत्री एस० जयशंकर ने वाराणसी में दी मोदी 3.0 की गारंटी, कहा – बनारस का योगदान...

 

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्रीय विदेश मंत्री एस० जयशंकर रविवार को वाराणसी पहुंचे। सनबीम वरुणा में आयोजित कार्यक्रम में मोदी के जीत की गारंटी दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरा देश पिछले दस का रिकॅार्ड देखेगा। मोदी की गारंटी पर विश्वास करेगा साथ ही मोदी 3.0 की सरकार 4 जून को देखेगा। 

एस० जयशंकर ने कहा कि वाराणसी के लिए मुझे मैसेज देने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये खुद पूरे देश को मैसेज दे रहा है कि 4 जून को तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी। वो भी प्रचंड बहुमत से बनेगी। हम 400 पार करेंगे और इसमें बनारस का योगदान और लीडरशीप पूरे देश में दिखाई देगा। पिछले दस सालों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर  भारत की जो प्रतिष्ठा बढ़ी है, उसे पब्लिक जानती है कि ये पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। 

विदेश मंत्री ने कहा कि ये देश की जनता के लिए गर्व का विषय है। हमारे बच्चे चाहे यूक्रेन में फंसे हो या फिर दूसरे देशों का दवाब हो या फिर सीमा में कुछ चुनौती हो, आज मोदी सरकार देश की सुरक्षा करती है। मानव कल्याण का भी काम करता है ये पब्लिक जानती है।