Exit Poll 2024: मोदी के गढ़ में सपा-कांग्रेस को फिर लगेगा झटका, मोदी लहर में तीसरी बार NDA को मिलेगी बहुमत

 
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए अधिकतर एग्जिट पोल्स ने मोदी सरकार की वापसी की गारंटी दी है। वहीं एग्जिट पोल्स ने NDA को 350 से 400 सीटें मिलने की संभावना जताई है। एग्जिट पोल्स की मानें तो एक दशक बाद भी काशी में मोदी लहर कायम है।  

उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। वर्ष 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने इस सीट से जबरदस्त जीत हासिल की थी। ‘मैं आया नहीं मुझे मां गंगा ने बुलाया है...’ से लेकर ‘मुझे मां गंगा ने गोद लिया है...’ के स्लोगन के जरिए नरेन्द्र मोदी को मां गंगा का एक बार फिर से आशीर्वाद मिला है। 2024 के इस रण में मोदी को घेरने के लिए सपा-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। राहुल-अखिलेश से लेकर डिंपल यादव और प्रियंका गांधी तक सभी ने रोड शो व जनसभा के जरिए वाराणसी में चुनाव प्रचार किया था। 

वाराणसी से तीसरी बार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहें हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों में उन्होंने यहां से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी वाराणसी से लगातार चौथा चुनाव लड़ते आ रहें हैं और पिछले तीन चुनावों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें 7.34 फीसदी वोट मिले थे। तब आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 20।30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी को 56.37 फीसदी वोट मिले थे और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 

2009 में सपा के टिकट पर अजय राय, बसपा से मुख़्तार अंसारी 

वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अजय राय वाराणसी से लड़े थे और 18.61 फीसदी वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में बसपा ने माफिया मुख़्तार अंसारी को टिकट दिया था, जिसमें उसे 27.94 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे। उसे बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी ने करारी शिकस्त दी थी।

क्या कहता है एग्जिट पोल

Axis My India के एग्जिट पोल की मानें तो वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव जीत सकते हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय, पीएम मोदी के सामने कमजोर दिखाई दे रहे हैं।ऐसे में एग्जिट पोल प्रेडिक्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही वाराणसी सीट से मजबूत उम्मीदवार माना है।