कोषागार के लाकर में रखे जाएंगे ज्ञानवापी से मिले साक्ष्य, ASI ने 93 दिन तक किया सर्वे
वाराणसी। एएसआई (ASI) की ओर से ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर में 93 दिनों तक सर्वे के दौरान मिले साक्ष्यों को कोषागार के लाकर में रखा जाएगा। सर्वे के दौरान 250 से अधिक साक्ष्य मिलने की बात कही जा रही है। इसको लेकर रविवार को लाकर को व्यवस्था किया गया।
दरअसल, ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी के नियमित पूजा की अनुमति की मांग करने वाली राखी सिंह के आवेदन पर जिला जज की अदालत ने आदेश दिया थाष ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान मिले पूजा पद्धति से जुड़े साक्ष्यों को जिलाधिकारी व नामित अधिकारी को दिया जाए। सुपुर्दगी में दी जाने वाली सामग्रियों की एक सूची अदालत और एक सूची जिलाधिकारी को सौंपी जाए।
जिलाधिकारी की ओर से नामित अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल ने शनिवार को कोषागार की जांच की थी तो वहां लाकर में समस्या मिली और सफाई भी नहीं थी। जिलाधिकारी को पूरे मामले की जानकारी देकर इस प्रक्रिया को दो दिनों के लिए टाल दिया गया था। ऐसे में सोमवार को साक्ष्यों को कोषागार में ऱखा जाएगा।