देशभक्ति के रंग में सजी शाम, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
वाराणसी। त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन और हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी के संयुक्त प्रयास से शनिवार की शाम आयोजित ‘वंदेमातरम राष्ट्रीय गीत दिवस’ पर शहीदों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीदों के परिवारजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी और वीडीए के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि गुरु गोरक्षनाथ मठ, मैदागिन में ‘एक शाम देश के महान क्रांतिकारियों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान, देश के वीर सपूतों को याद करते हुए उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गायक और अभिनेता मनोहर सिंह द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। जब कलाकारों ने तिरंगे को हवा में लहराया, तो सभी के चेहरे खुशी से चमक उठे। कार्यक्रम स्थल वंदेमातरम के गीतों से गूंज उठा, जिसने लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को नई ऊर्जा से भर दिया।
मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने हिंदू युवा वाहिनी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ाने का उद्देश्य रखता है। उन्होंने सभी को इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गोरखनाथ मंदिर मैदागिन के महंत योगी रामनाथ महाराज, डॉ. अरविंद सिंह और वाराणसी के प्रमुख सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के गणमान्य पदाधिकारी, प्रमुख मठ मंदिरों के साधु-संतजन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला संयोजक सुनील सिंह, जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता (विक्की) सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।