वाराणसी में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर अभी जारी रहेगी पाबंदी, इन स्थानों पर बनाई गई है पार्किंग
वाराणसी। महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी अभी जारी रहेगी। बाहरी वाहनों के प्रतिबंध 9 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान कमिश्नरेट के 11 थाना क्षेत्रों आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, सिगरा, चेतगंज, भेलूपुर, लंका और चितईपुर में सिटी और ई-बस सेवाओं का संचालन भी स्थगित रहेगा।
बाहरी जनपदों से आने वाली रोडवेज और निजी बसों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। केवल वाराणसी ग्रामीण, काशी, कैंट, सोनभद्र, विंध्यनगर और चंदौली डिपो की बसें मोहनसराय, चांदपुर और लहरतारा होते हुए कैंट तक आ सकेंगी।
रोडवेज बसों की पार्किंग व्यवस्था
आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर से आने वाली रोडवेज और निजी बसों को हरहुआ में रोका जाएगा। वहां से यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों के जरिए गिलट बाजार होते हुए छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक लाया जाएगा। इसी तरह, प्रयागराज और मिर्जापुर से आने वाली बसें मोहनसराय के ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में खड़ी होंगी, और इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को चांदपुर तक लाएंगी।
परिचय पत्र दिखाकर कर सकते हैं आवागमन
यदि किसी व्यक्ति का वाहन यूपी-65 पंजीकरण नंबर का नहीं है, लेकिन वह वाराणसी में रहता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे वाहन स्वामी पुलिस को अपना पहचान पत्र दिखाकर शहर में आ-जा सकते हैं। इस प्रतिबंध का मुख्य उद्देश्य गंगा घाटों, गोदौलिया, मैदागिन और प्रमुख मंदिरों की ओर चारपहिया वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करना है।
शहर में वाहन प्रवेश और पार्किंग नियम
• जगतपुर इंटर कॉलेज: यूपी-65 नंबर के अलावा कोई भी चारपहिया वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। पार्किंग व्यवस्था जगतपुर इंटर कॉलेज में होगी।
• अखरी बाईपास: यूपी-65 के अलावा अन्य वाहनों की पार्किंग संत रविदास मंदिर ग्राउंड में होगी।
• लकड़मंडी तिराहा/चौकाघाट चौराहा: यहां से यूपी-65 के अलावा अन्य चारपहिया वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इनके लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
• गोलगड्डा तिराहा: यूपी-65 के अलावा अन्य चारपहिया वाहन विशेश्वरगंज की ओर नहीं जा सकेंगे।
• भदऊ चुंगी तिराहा: यहां से यूपी-65 के अलावा कोई अन्य वाहन विशेश्वरगंज नहीं जा सकेगा।
• कबीर मठ तिराहा: यूपी-65 के अलावा अन्य चारपहिया वाहन मैदागिन की ओर नहीं जा पाएंगे। पार्किंग की सुविधा कबीर मठ मैदान, पिपलानी कटरा के पास दी गई है।
• अमर उजाला तिराहा: यूपी-65 के अलावा अन्य वाहन मैदागिन की ओर नहीं जाएंगे। पार्किंग संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होगी।
डीजल लेने को सिटी बसों को छूट
डीजल बसों को केवल ईंधन भरने के लिए कैंट फ्लाईओवर से गोलगड्डा होते हुए काशी डिपो तक आने की अनुमति होगी। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुगम यातायात संचालन में सहयोग दें।