मुठभेड़ मामला: सोने की चैन लूट में कुल 4 गिरफ्तार, नए कानून के तहत लालपुर/पांडेयपुर थाने में दर्ज हुआ पहला मुकदमा

 
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाने में में भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मुकदमे से संबंधित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सोमवार की भोर में हुई मुठभेड़ में दो गिरफ़्तारी हुई है। वहीं उन दोनों की निशानदेही 2 आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 तमंचा, 12 जिंदा व दो खोखा 315 बोर का कारतूस, 24850 रुपए नगद, 6 टुकड़े में सोने की एक चैन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने इसका खुलासा किया। 

थाना लालपुर-पांडेयपुर, शिवपुर व क्राइम ब्रांच की  टीम ने मुठभेड़ में आरोपी किशन सरोज व विक्की जैसवार को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की निशानदेही पर तीसरे साथी विकास कुमार व चौथे साथी शिवम वर्मा को गिरफ्तार किया। इनमें किशन सरोज फूलपुर थाना अंतर्गत दबिठुआ, विक्की उर्फ़ चंदन जौनपुर के थाना जलालपुर, विकास कुमार फूलपुर थाना अंतर्गत मलहच व शिवम वर्मा कैंट थाना अंतर्गत फुलवरिया के रहने वाले हैं। पुलिस इन चारों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी है। 

डीसीपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इंस्पेक्टर लालपुर पांडेयपुर पुलिस फ़ोर्स के साथ रिंग रोड आजमगढ़ अण्डर पास पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश एक मोटरसाईकिल से चांदमारी शिवपुर की तरफ से रिंग रोड की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने उनका पीछा किया। शिवपुर पहुंचते ही पुलिस को देखकर बदमाशों ने ऐड़ेगांव की तरफ बदमाशों ने अपनी बाइक मोड़ ली। तब तक पुलिस के साथ एसओजी व शिवपुर टीम भी आ चुकी थी। पुलिस को देख आरोपियों ने घबराकर फायरिंग शुरू कर दिया। 

पुलिस के ओर से जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया तथा दूसरा बदमाश बाउन्ड्री वाल की आड़ से ऐढे गांव की तरफ भागने लगा, जिसको दौड़ाकर पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण किशन सरोज व विक्की उर्फ चन्दन जैसवार की निशानदेही पर उनके तीसरे साथी विकास कुमार थाना शिवपुर पुलिस ग्राम मलहथ पहुंचकर अभियुक्त को उसके घर के बाहर से पकड़ लिया गया। 

दो की निशानदेही पर दो और गिरफ्तार

अभियुक्त विकास कुमार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बुजुर्ग की सोने की चैन लूटकर उन्होंने सनातन नगर कालोनी फुलवरिया में एक सोनार की दुकान पर बेच दिया था और जो पैसा मिला था उसे अभी किशन और विक्की ने उसे नहीं दिया है। सोनार की दुकान पर अभियुक्त को साथ ले जाकर पूछताछ की गयी तो राजकुमार सेठ ज्वेलर्स के दुकानदार शिवम वर्मा पुत्र स्व० राजकुमार वर्मा की निशानदेही। कब्जे से लूट की सोने की चैन के 15 टुकड़े व एक गला हुआ टुकड़ा बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 25 जून को शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक महिला से सोने की चेन लूट किये थे व 30 जून को शांति कुन्छ अपार्टमेन्ट (शान्ति नगर कालोनी) से एक महिला से सोने की चेन लूट किये थे। 

चैन बेचकर मिली मोटी रकम

अभियुक्तगण द्वारा गुमराह करने के उद्देश्य से बताया गया कि दोनों महिलाओं से लूटी गयी चेन को हम तीनों लोगों ने  हाईवे पर एक अन्जान व्यक्ति को बेच दिया था। उससे मिला पैसा हम तीनों ने आपस में बांट लिया था और शान और शौकत में खर्च कर दिया है। तीन आरोपियों की निशानदेही पर सोनार की दुकान पर अभियुक्त को साथ ले जाकर पूछताछ की गयी तो राजकुमार सेठ ज्वेलर्स के दुकानदार राजकुमार वर्मा ने बताया कि वह लड़का मेरे पास आया था। इसके साथ 2 लड़के और थे, जिन्होंने मुझे चेन बेचा था, पैसे की लालच में आकर मैंने चेन खरीद लिया था। पहले वाली चेन मैंने गला दिया है जिसके एवज में मैने इन लोगों को 46000/- रू० दिया था। दूसरी चेन का 27000/- रूपये दिया था। जिसको कुछ गला दिया हूं और कुछ टुकड़े शेष हैं। अभियुक्त शिवम वर्मा उपरोक्त की निशानदेही कब्जे से सोने की चेन के 5 टुकडे व एक गला हुआ कुल 6 टुकड़े बरामद किये गये।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम ने थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम से इंस्पेक्टर लालपुर पांडेयपुर राजकुमार, सब इंस्पेक्टर रामकेवल यादव, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार मौर्या, हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ राय, कांस्टेबल मनीष कुमार तिवारी, कांस्टेबल/चालक रविन्द्र कुमार, शिवपुर पुलिस टीम से इंस्पेक्टर शेषनाथ गौड़, सब इंस्पेक्टर अनन्त कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर भरत चौधरी, सब इंस्पेक्टर चन्द्रभूषण, इंस्पेक्टर अमित मिश्रा, हेड कांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल मुकुन्द मौर्य, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल अविनाश तिवारी, कांस्टेबल बलराम वर्मा, कांस्टेबल/चालक दीपक चौहान एवं क्राइम ब्रांच की टीम से SOG प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष मिश्र, कांस्टेबल रमाशंकर यादव, कांस्टेबल पवन कुमार तिवारी व कांस्टेबल अंकित मिश्रा शामिल रहे।