वाराणसी में कहर बनकर गेंहू की फसलों पर बरसे बिजली के तार, किसानों के माथे पर दिखे चिंता के लकीर
जंसा क्षेत्र के हाथी (कोटिला) गांव के सीमा पर 440 वोल्ट तार से निकली चिंगारी से हाथी (लहुरीपट्टी) गांव के किसान राजनाथ शर्मा की गेहूँ की डेढ़ विघा काटकर खेत मे रखी फसल जलकर राख हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही। आप पास के ग्रामीण पहुंचे और विद्युत उपकेन्द्र से आपूर्ति ठप कराते हुए किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर तेज हवा चलने के कारण 440 वोल्टेज का विद्युत तार आपस में रगड़ करने लगा जिससे निकली चिंगारी से नीचे गेहूँ की कटाई कर खेत मे रखे फसल आग की चपेट में आ गयी। जिससे राजनाथ शर्मा नामक किसान की डेढ़ बीघा गेहूँ फसल जल गयी। जानकारी होते ही गाव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर लाठी डंडे पानी लेकर पहुंच गये और तत्काल विद्युत उप केन्द्र से विद्युत आपूर्ति बंद कराया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझाया नही गया होता तो कई विघे गेहूँ की खडी फसल जलकर राख हो जाती।
घटना की जानकारी मिलते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया था वहीं। किसान का कहना है कि विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही है हर वर्ष। हम क्षेत्रीय किसानों का फसल विद्युत शार्ट सर्किट से जल जाता है। किसानों का कहना है कि नष्ट हुई फसल का मुआवजा मिलना चाहिये।
वहीं पिंडरा क्षेत्र के रोह में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत मे लगी आग से दो किसानों की ढाई बीघा फसल जलकर राख हो गई। फूलपुर के रोह गांव निवासी अनिल कुमार शर्मा व हिरावन के खेत मे संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की दोपहर आग से ढाई बीघा खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
वहीं मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर (प्रतापपुर) गांव में बुधवार को चल रहे तेज हवा के कारण बिजली का जर्जर तार टूटकर खेत में गिर जाने के कारण दो बीघा से अधिक का गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। भुल्लनपुर निवासी लालू पटेल, मगरू पटेल व धर्मराज पटेल का चार बीघा खेत भिखीपुर (प्रतापपुर) गांव में है। खेत में गेहूं की खड़ी फसल तैयार हो चुकी की किसान काटने वाले ही थे कि दोपहर तेज हवा के कारण खेत के किनारे से गए बिजली की तार टूटकर खेत में गिर गया जिसके बाद गेंहू की खड़ी फसल जलने लगा।
आग की लपट देखकर पहुंचे दर्जनों ग्रामीण काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाए। लेकिन तक तक दो बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो चुकी थी। वहीं पास में प्रतापपुर गांव निवासी नन्दू यादव का भी खेत था, आग के चिंगारी के कारण उनका भी एक बिस्सा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे मिजार्मुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया व एसआई कृष्ण कुमार वर्मा ने बिजली कटवाने के साथ ही नुकसान हुई फसल के बावत किसानों से जानकारी ली।