पिकअप के धक्के से बुजुर्ग महिला की मौत, पब्लिक ने ड्राईवर को पकड़ा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया मंडी गेट नं० 2 के पास पिकअप के टक्कर से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बताया जा रहा है कि पिकअप चालक काफी तेज रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था। जिसके कारण घटना हुई है। स्थानीय लोगों ने ड्राईवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ड्राईवर को लेकर थाने गई है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी गाड़ी पर चंदौली का नंबर प्लेट लगा हुआ है। 

मृतक महिला की पहचान कलावती देवी है। वह गांव में घूम घूम कर फल बेचने का काम करती थी। वह रोज की तरह मंडी से आम लेकर जा रही थी। इसी दौरान यह अनहोनी घटना घटी।