टैंकर के नीचे आने से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, बेटा घायल

 

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल के समीप रविवार दोपहर में मोटरसाइकिल सवार सनोवर अंसारी (65 वर्ष) को टैंकर ने टक्कर मार दिया। टैंकर सनोवर अंसारी के ऊपर चढ़ने से मौके पर उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद टैंकर लेकर भाग रहे टैंकर चालक प्रमोद कुमार को चौकी प्रभारी रमना अश्विनी राय ने डाफी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया। मृतक सनोवर अंसारी मिर्जापुर के मथना जमालपुर के रहने वाले थे। 

मृतक अपने बेटे अजीम अंसारी के साथ डाफी इलाके में स्थित एक अस्पताल में परिचित से मिलने जा रहे थे। मोटरसाइकिल उनका बेटा चल रहा था। उसको भी हल्की चोट आई है।