पुलिस लिखी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, हिरासत में वाहन चालक
Updated: Jan 1, 2024, 13:47 IST
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर के पास पुलिस लिखी हुई तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने भगवानपुर निवासी इंदल पटेल (55 वर्ष) को धक्का मार दिया। घायल बुजुर्ग को आनन फानन में बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां बुजुर्ग को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने चक्का जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लिखी हुई तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो UP 32 LK 8002 अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े इंदल पटेल को धक्का मार दिया। घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई, तो वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कार्पियो चालक को हिरासत में ले लिया। दुर्घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया। वही पुलिस मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है।