‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान: भाजपा नेताओं व अधिकारियों ने सड़क किनारे लगाए नीम व गुलमोहर के पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प, लगाए जायेंगे ट्री गार्ड
- नगर विकास प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने भी किया वृक्षारोपण
वाराणसी। नगर निगम के ओर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा-2024 के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी/जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी दिलीप पटेल, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा जेल रोड फुलवरिया तिराहा के पास सड़क के दोनों तरफ नीम और गुलमोहर का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में पौधरोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया। वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर जन जागरूकता और जन सहभागिता अभियान के साथ आयोजित किया जाना है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर नगर निगम के पार्षद, अधिकारी व कर्मचारी और आस पास लोग मौजूद रहे।