Eid-Ul-Fitr : ज्ञानवापी मस्जिद में अदा हुई ईद की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद, चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी। चांद का दीदार होने के बाद शनिवार को ईद मनाई जा रही है। मुस्लिम बंधुओं ने ज्ञानवापी (Gyanvapi Mosque) समेत अन्य मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। वहीं एक-दूसरे को गले लगाकर ईद (Eid-Ul-Fitr) की मुबारकबाद दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। ज्ञानवापी मस्जिद के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एसएस चिनप्पा ने कहा कि ईद की नमाज शहर में बहुत सारे स्थानों पर सकुशल संपन्न हो गई है। इस दौरान पुलिस की समुचित व्यवस्था की गई थी। कुछ स्थानों पर अभी नमाज होगी। बताया कि हर जगह पुलिस तैनाती रही। सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी की जा रही है। अधिकारी लगातार चक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम बंधुओं को ईद की मुबारकबाद दी।
ज्ञानवापी मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने आए शादाब अहमद ने बताया कि ईद की नमाज अदा की गई। पुलिस का इंतजाम काफी अच्छा रहा। नमाज पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई और न ही भीड़-भाड़ की वजह से परेशानी हुई। उन्होंने काशीवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद दी।