वाराणसी से चलेगी ई-अटल बसें, रामलला और विंध्याचल का कराएंगी दर्शन

ई-अटल बस सेवा की शुरूआत वाराणसी से होगी। ये बसें अयोध्या, विंध्याचल और प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। योजना के तहत हर रीजन को 40 सीटों वाली ई-बसें मिल रही हैं। विंध्याचल में ई-चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हैं। ई-अटल बसों के संचालन से तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन-पूजन और आसान होगा। 
 

वाराणसी। ई-अटल बस सेवा की शुरूआत वाराणसी से होगी। ये बसें अयोध्या, विंध्याचल और प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। योजना के तहत हर रीजन को 40 सीटों वाली ई-बसें मिल रही हैं। विंध्याचल में ई-चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हैं। ई-अटल बसों के संचालन से तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन-पूजन और आसान होगा। 

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार काशी से अयोध्या के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। साधारण और जनरथ एसी बसें संचालित हो रही हैं। वहीं, अब ई-अटल बस सेवा भी शुरू होनी है। पहले चरण में पांच ई-बसें वाराणसी परिक्षेत्र को मिलने वाली हैं। ये बसें एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक जाएंगी। 

काशी के साथ ही विंध्याचल जाने के लिए भी ई-अटल बस सेवा शुरू हो रही है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि इस माह ई-अटल बसें मिलने की उम्मीद है। इनका संचालन निर्धारित रूटों पर कराया जाएगा। रूटों का सर्वे पहले ही हो चुका है। बसों के संचालन से यात्रियों को सुविधा होगी।