काशी में निकली द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा, गूंजा हर-हर महादेव
वाराणसी। श्रावण मास के शुभ अवसर पर रविवार को काशी की पवित्र धरती पर 'हर हर महादेव' के उद्घोष के साथ लाट भैरव काशी यात्रा मंडल व धर्म जागरण ओंकारेश्वर नगर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा निकाली गई। झमाझम बारिश के बीच निकली इस विशेष यात्रा में 200 से अधिक शिवभक्तों ने भाग लिया। काशी के विभिन्न स्थानों पर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग स्वरूपों का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
यात्रा की शुरुआत परंपरागत रूप से श्री कपाल मोचन कुंड, कज्जाकपुरा में संकल्प लेकर हुई, जहां श्रद्धालुओं ने बाबा लाट भैरव का दर्शन-पूजन किया। शिवभक्त भारतीय परिधान, मस्तक पर त्रिपुंड और हाथों में जलपात्र लिए नंगे पांव श्रद्धा से लबरेज, भक्ति में लीन होकर काशी की गलियों में निकले। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना नजर आया। बच्चे, वृद्ध, महिलाएं और युवा सभी सादगी व अनुशासन के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बने।
यात्रा का मार्ग जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक से होते हुए छीत्तनपुरा स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महामृत्युंजय मंदिर स्थित महाकालेश्वर और नागेश्वर, विश्वनाथ गली स्थित भीमाशंकर, बांसफाटक स्थित आदिविश्वेश्वर, हौजकटोरा स्थित त्रैयंबकेश्वर, मानमंदिर घाट के रामेश्वर व सोमेश्वर, केदारघाट स्थित केदारेश्वर, कमच्छा स्थित घृष्णेश्वर, बैजनत्था स्थित बैजनाथ और सिगरा टीला स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग तक रहा। सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर भक्तों ने शिवभक्ति में स्वयं को समर्पित किया।
पदयात्रा में केवल कुशवाहा, शिवम अग्रहरि, विकास सेठ, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, हेमंत, गोविंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र शाह, रितेश कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, जयप्रकाश राय, अमित मौर्य, यतीश, कुशाग्र समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागी बने। यात्रा ने धार्मिक एकता और भक्ति की मिसाल पेश की। इसमें संपूर्ण काशी शिवमय नजर आई।