काशी के प्रवेश द्वार व रिंग रोड पर द्वादश ज्योतिर्लिंग और 59 विनायक के होंगे दर्शन 

जिले के छह इंट्री प्वाइंट पर काशी की संस्कृति की झलक दिखेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले में प्रवेश करने वाले मार्ग व रिंग रोड पर जगह-जगह काशी की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान वाले चिह्न दिखाई देंगे। 
 

वाराणसी। जिले के छह इंट्री प्वाइंट पर काशी की संस्कृति की झलक दिखेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले में प्रवेश करने वाले मार्ग व रिंग रोड पर जगह-जगह काशी की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान वाले चिह्न दिखाई देंगे। 

प्रवेश द्वारों पर काशी के घाट, द्वादश ज्योतिर्लिंग और 56 विनायक के चित्र उकेरे जाएंगे। वीडीए इसके लिए कार्ययोजना बना रहा है। जिले में प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली और मिर्जापुर से प्रवेश होता है। इन जिलों से शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को काशी के पौराषणिक प्राचीन मंदिर, तीर्थ, जलाशय के प्रतीक चिह्न दिखेंगे। 

इसके अलावा नौ दुर्गा गौरी, अष्टभैरव, द्वादस आदित्य, पंचक्रोशी यात्रा को भी उसमें शामिल किया गया है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि काशी में प्रवेश करने वाले छह मार्गों, रिंग रोड पर काशी की संस्कृति दिखेगी। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।