दुर्गाकुंड: मां कुष्मांडा के दर्शन कर निहाल हुए भक्त, देर शाम तक चलता रहा दर्शन पूजन का क्रम, लगी रही लंबी कतारें
वाराणसी। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा की आराधना में समूची काशी लीन रही। काशी में मंगलवार को शक्ति की आराधना में गाँव से लेकर शहर तक मग्न नजर आए। माता रानी के जयकारे से देवालय गुंजायमान हो उठे।
चैत्र नवरात्रि में मां शक्ति की अराधना का विधान हैं। काशी में नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई हैं। महादेव की नगरी काशी जय माता दी के नारो से गूंज रही है। इसी क्रम में दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा देवी के मंदिर में भक्तों की लंबी कतार शाम तक लगी हुई हैं। ऐसी मान्यता है कि मां के दर्शन मात्र से ही भक्तो की सभी मन की मुरादें पूरी हो जाती हैं।
मां भगवती के दर्शन-पूजन करने के लिए मंदिर से लेकर बाहर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थी। यह लाइन मंदिर से शुरू होकर दुर्गाकुंड के पीछे तक पहुंच गई थी। मंदिर में पुलिस कर्मियों की डुयूटी लगायी गई थी। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को नारियल, चुनरी व अड़हुल की माला अर्पित की। मंदिर में दर्शन-पूजन भोर से प्रारंभ होकर लगातार जारी रहा।