चौकीदार की वजह से काशी राजपरिवार में फिर रार, पुलिस तक पहुंचा मामला 

काशी राजपरिवार के सदस्यों के बीच एक बार फिर रार सामने आ गई है। इस बार चौकीदार को लेकर विवाद हुआ है। काशी राजपरिवार के अनंत नारायण सिंह के सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने चौकीदार के खिलाफ शिकायत कर उसे हटाने की मांग की है। पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही। 
 

वाराणसी। काशी राजपरिवार के सदस्यों के बीच एक बार फिर रार सामने आ गई है। इस बार चौकीदार को लेकर विवाद हुआ है। काशी राजपरिवार के अनंत नारायण सिंह के सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने चौकीदार के खिलाफ शिकायत कर उसे हटाने की मांग की है। पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही। 

काशी राजपरिवार की सदस्य कृष्ण प्रिया ने एक चौकीदार की नियुक्ति किले में की थी। इस पर अनंत नाराय़ण सिंह ने आपत्ति की। उन्होंने अपने सुरक्षाधिकारी के जरिये चौकीदार को किले से बाहर जाने को कहा। उनका कहना है कि बिना वेरिफिकेशन किसी बाहरी व्यक्ति को किले में नहीं रहने दिया जाएगा। किले की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। वहीं कृष्ण प्रिया का कहना है कि उन्होंने वेरिफिकेशन कराकर चौकीदार की नियुक्ति की है। 

मामला पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुका है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रामनगर एसओ और कस्बा चौकी प्रभारी किला पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों से बात की। इस दौरान यह तय हुआ वेरिफिकेशन के बाद चौकीदार का मामला हल किया जाएगा। रात में उसे गोशाला में रहने की अनुमति दी गई। एसओ जगदीश कुशवाहा ने बताया कि किले में चौकीदार की नियुक्ति को लेकर शिकायत मिली है। बातचीत के जरिये समाधान कराया जाएगा।