अस्सी घाट पर नशे में युवक ने की अभद्रता, महिला सफाईकर्मी के पति ने की पिटाई
घाट पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि अस्सी घाट पर बढ़ते जलस्तर के कारण पंडा-पुरोहितों की चौकियां लगी हुई हैं। वहां टीका-चंदन लगाने वाले एक युवक ने नशे में धुत होकर सफाईकर्मी महिला से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। महिला ने इस घटना की शिकायत अपने पति से की, जो तुरंत घाट पर पहुंचा और युवक से बहस करने लगा। बहस के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला के पति ने युवक को पहले पैर पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और फिर पत्थर से उसके सिर पर हमला किया, जिससे युवक के सिर में चोट लग गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर अस्सी चौकी में पूछताछ शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शिकायतों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।